Big Boss OTT 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के शो बिग बॉस को ओटीटी सीजन 2 में जद हदीद और आकांक्षा पुरी बहुत ही ज्यादा चर्चा में रहे हैं। आकांक्षा पुरी और जद हदीद ने ऑन कैमरा बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में लिप लॉक किया है। आपको बता दें कि जद हदीद और आकांक्षा पुरी के बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एक और किस कांड देखा गया है। मनीषा ने जबरदस्ती अब अब्दु रोजिक को किस किया है।
मनीषा ने किया अब्दु को किस
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अब्दू रोजिक को टेंपरेरी कंटेंडर के तौर पर शामिल किया गया है। अब्दू रोजिक को घर से बाहर आने से पहले एक गाना शूट करना था। जिस कारण अब्दू रोजिक मनीषा के साथ के साथ मोबाइल और सेल्फी स्टिक लेकर सॉन्ग शूट करने लगते हैं जिसके बाद मनीषा जबरदस्ती अब्दू रोजिक से चिपकने लगती हैं और उनके गाल पर किस कर लेती हैं।
Abdu x Manisha Fun Video 📸
Song “You Very Chalak Bro”Manisha kisses Abdu’s face deliberately.#AbduInBBOTT2 #AbduRozik#ManishaRani #BiggBossOTT2onJioCinema#ManishaRaniinBBOTT pic.twitter.com/PwCs0AASwx
— Afjal Edit (@AfjalEdit) July 2, 2023
सोशल मीडिया पर भड़की उर्फी जावेद
आपको बता दें कि टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली अदाकारा ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उर्फी जावेद ने मनीषा और अब्दू रोज़िक के इस किस पर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। टेलीविजन की खूबसूरत अभिनेत्री उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि ‘इस वीडियो को देखने में ही कितना अनकंफर्टेबल महसूस हो रहा है ये इतनी जोर जबरदस्ती से अब्दू को किस क्यों कर रही हैं? वो बच्चा नहीं है मर्यादा रखो’|
Read More-रिलीज हुआ रॉकी और रानी की कहानी का ट्रेलर, रणवीर और आलिया हुए रोमांटिक