Malaika Arora: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। मलाइका अरोड़ा की शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ हुई थी। मलाइका और अरबाज खान का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है। हालांकि मलाइका और अरबाज खान की शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और दोनों ने तलाक ले लिया। वही सालों बाद मलाइका अरोड़ा ने शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है और शादीशुदा महिलाओं को सलाह दी है।
शादीशुदा महिलाओं को मलाइका अरोड़ा ने दी सलाह
मलाइका अरोड़ा ने शादीशुदा महिलाओं को सलाह देते हुए एक इंटरव्यू दिया है जिसमें कहा कि,”इंडिपेंडेंट रखो बाबा। जो तेरा है,वह तेरा है। जो मेरा है, वह मेरा है। मेरा मतलब है जब आप किसी से शादी करते हो तो आप सिचुएशन को शांत करने की कोशिश करते हो जहां आप सब कुछ करना चाहते हो लेकिन मुझे लगता है कि आपको अपनी पहचान रखनी चाहिए। ये अच्छा है कि आप एक साथ चीज कर रहे हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपनी पहचान को पूरी तरह खत्म कर दो और किसी दूसरे की पहचान के सहारे जीना सीख लो। जैसे कि आप किसी का सरनेम ले रहे हो। इसीलिए मेरा मानना है कि कम से कम आप अपने बैंक अकाउंट को तो बचा ही सकते हैं।”
अर्जुन कपूर को भी डेट कर चुकी है मलाइका
आपको बता दे मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से तलाक लेने के बाद कई सालों तक अर्जुन कपूर को भी डेट कर चुकी है। हालांकि अभी हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हो गया। शुरू में इन्होंने इस रिश्ते को प्राइवेट रखा लेकिन फिर पब्लिक किया। दोनों को साथ देखकर फैंस भी काफी खुश थे लेकिन अब दोनों अलग हो गए हैं। अभी हाल ही में अर्जुन कपूर ने बताया कि वह सिंगल हैं।
Read More-सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है सीमा हैदर, वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी