Home मनोरंजन जवान बेटी की अर्थी को देखकर टूट गए किशन कुमार, आंसू छलका...

जवान बेटी की अर्थी को देखकर टूट गए किशन कुमार, आंसू छलका देंगी ये तस्वीरें

किशन कुमार की बेटी तिशा कुमार का इलाज काफी लंबे समय से चल रहा था वह कैंसर से जंग लड़ रही थी। किशन कुमार ने जैसे ही अपनी बेटी की अर्थी को कंधा दिया उनके आंखों से आंसू छलक पड़े और वह अंदर से टूट गए।

0
Tishaa Kumar

Tishaa Kumar: गुलशन कुमार के भाई किशन कुमार पर इन दोनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। किशन कुमार की जवान बेटी तिशा कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोचो उसे आप पर क्या गुजरती होगी जिसकी जवान बेटी उसे छोड़कर जा चुकी हो। 21 साल की जवान बेटी को खोने के बाद किशन कुमार अंदर से टूट गए हैं। किशन कुमार की बेटी तिशा कुमार का इलाज काफी लंबे समय से चल रहा था वह कैंसर से जंग लड़ रही थी। किशन कुमार ने जैसे ही अपनी बेटी की अर्थी को कंधा दिया उनके आंखों से आंसू छलक पड़े और वह अंदर से टूट गए।

बेटी की मौत से टूट गए किशन कुमार

तिशा लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रही थी लेकिन आखिर में उन्होंने अपनी जिंदगी से हार मान ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। 21 साल की जवान बेटी को खोने का दर्द क्या होता है उसे देखने के बाद आपका कलेजा फट जाएगा। किशन कुमार और उनकी पत्नी तान्या की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो फैंस को बहुत ही इमोशनल कर रही हैं। 21 साल की बेटी तिशा को आखिरी विदाई देते हुए अपनी लाडली बिटिया का अंतिम संस्कार किया। बेटी को कंधा देने के बाद किशन कुमार बेसुध दिखे और खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था। किशन कुमार की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे तो वही उनकी पत्नी तान्या भी बेसुध हालत में दिखी हैं।

दुपट्टे से मुंह ढकती नजर आई तान्या

बेसुध हालत में किशन कुमार की पत्नी तान्या अपना मुंह ढकती हुई नजर आ रही है। तान्या लाइट कलर के सूट में जैसे ही बेटी का अंतिम संस्कार करके बाहर निकली तो कैमरे के सामने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढलते दिखाई दी। तान्या के चेहरे पर बेटी की मौत का दर्द साफ देखने को मिल रहा है। तान्या को संभालने के लिए उनके आसपास कई लोग मौजूद थे।

Read More-राहत फतेह अली खान ने अपनी गिरफ्तारी की खबरों को बताया झूठ,कहा- ‘अफवाहों पर ध्यान ना दें’

Exit mobile version