Home बिजनेस बढ़ गए दूध के रेट, लोगों की जेब पर पड़ेगा भारी असर,...

बढ़ गए दूध के रेट, लोगों की जेब पर पड़ेगा भारी असर, 3 रुपये लीटर महंगा हुआ दूध

Nandini Milk Price: एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ गए है, जिससे लोगों को जोरदार झटका लगा है. 1 अगस्त से कर्नाटक मंत्रिमंडल ने दूध के रेट में 3 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है

0
Milk Price Hike, Nandini Milk Price, Karnataka Government, Nandini Milk New Rate, Milk Price
Milk Price Hike, Nandini Milk Price, Karnataka Government, Nandini Milk New Rate, Milk Price

Nandini Milk Price: एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ गए है, जिससे लोगों को जोरदार झटका लगा है. 1 अगस्त से कर्नाटक मंत्रिमंडल ने दूध के रेट में 3 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है. कर्नाटक दुग्ध महासंघ के उत्पादों का ब्रांज नाम नंदिनी है. यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में दूध उत्पादकों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए लिया गया. इसका बचाव करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बोला कि कर्नाटक में सबसे कम रेट में दूध बिकता है, जबकि बाकी के राज्यों में दूध के रेट बहुत अधिक है.

इतने रुपये में ब‍िकेगा दूध

मुख्यमंत्री ने बोला कि ‘जिस दूध (टोन्ड) की कीमत 39 रुपये है उसे अब 42 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा. अन्य जगहों पर यही दूध 54 रुपये से 56 रुपये प्रति लीटर के बीच बिकता है. तमिलनाडु में इसकी कीमत 44 रुपये प्रति लीटर है.’
उनके इस फैसले पर टिप्पणी की और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा ‘हमें किसानों (दूध उत्पादकों) को पैसा देना होगा. आज पूरे देश में यह (टोन्ड दूध) 56 रुपये प्रति लीटर है. हमारे राज्य में लोगों को बहुत कम कीमत पर मिल रहा है.’

किसानों को होगा फायदा

ये बात भी उन्होंने बताई कि सरकार ने किसानों की सहायता के लिए दूध के रेट में 3 रुपये की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. इससे पूर्व अप्रैल महीने में गुजरात में गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध के रेट में 2 रुपये लीटर का बढ़ोतरी की थी.

इस बढ़ोतरी के बाद अमूल भैंस के दूध के रेट 68 रुपये प्रति लीटर हो गई. तो वहीं अमूल गोल्ड के रेट 64 रुपये प्रति लीटर और अमूल शक्ति के रेट 58 रुपये प्रति लीटर हो गए. अमूल के गाय वाले दूध के रेट 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की 52 रुपये प्रति लीटर और अमूल टी-स्पेशल के रेट 60 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.

READ MORE-टेलीफोन वायर से बनी ड्रेस पहन कर Urfi Javed ने उड़ाएं लोगों के होश,अनोखे अंदाज में ‘ड्रीम गर्ल 2’ को किया प्रमोट

Exit mobile version