Wednesday, October 16, 2024

लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा-‘मेरे परिवार के 140 करोड़…’

PM Modi Speech: आज पूरा देश आजादी का 77 वां महोत्सव मना रहा है। आज 15 अगस्त के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए मणिपुर में शांति बनाने की अपील की है। उन्होंने हजार साल की गुलामी का जिक्र करते हुए अगले 1000 साल का खाका खींचा है। पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा,’दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज आजादी का जस मान रहे हैं। मैं देश के कोटि-कोटि जनों को दुनिया में भारत को प्यार करने वालों और सम्मान करने वालों को इस महान पर्व की अनेक अनेक शुभकामनाएं देता हूं।’

मैं उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि देता हूं: मोदी

पीएम मोदी ने सभी देश के वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया है। पीएम मोदी ने कहा,’मैं उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपना योगदान दिया। पिछले कुछ सप्ताह से नॉर्थ ईस्ट विशेष कर मणिपुर में हिंसा का दौर चला है।कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा मां बेटियों के समाज के साथ खिलवाड़ हुआ है लेकिन लगातार कुछ दिनों से शांति की खबरें आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से मणिपुर के लोगों ने शांति बनाए रखी है‌।’

नए लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है भारत

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत पुरानी सोच को छोड़कर नए लक्ष्यों को तय करके उन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आत्मविश्वास से भरा हुआ है। ये नया भारत है आत्मविश्वास से भरा हुआ भारत है। यह संकल्पों को चरितार्थ करने के लिए की जान से जुटा हुआ भारत है। पीएम मोदी ने कहा,’हम सौभाग्यशाली हैं कि हम अमृतकाल में प्रवेश कर रहे हैं। इस कालखंड में हम जितना काम करेंगे, जो कदम उठाएंगे, जितना त्याग करेंगे, जो फैसले लेंगे, आने वाले एक हजार साल का देश का स्वर्णिम इतिहास उससे अंकुरित होने वाला है।

Read More-भारत के अंजू ने मनाया पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस, नसरुल्लाह के साथ काटा केक

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles