Ind vs Eng Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज 15 जनवरी को शुरू हो गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से मुकेश कुमार अचानक बाहर हो गए हैं। जिसकी बड़ी वजह भी सामने आई है।
क्यों बाहर हुए मुकेश कुमार?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से मुकेश कुमार को लेकर बड़ी जानकारी दी थी। जिसमें बीसीसीआई ने लिखा “मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह रणजी ट्रॉफी में अगला मैच खेलने के लिए अपनी टीम बंगाल से जुड़ेंगे।’ हालांकि मुकेश कुमार चौथे टेस्ट मैच के लिए फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। मुकेश कुमार को दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जगह पर जसप्रीत बुमराह के साथ शामिल किया गया था।
UPDATE: Mr Mukesh Kumar has been released from the India squad for the third Test against England in Rajkot.
He will join his Ranji Trophy team, Bengal, for the team’s next fixture before linking up with Team India in Ranchi.#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
खेले हैं तीन टेस्ट मैच
मुकेश कुमार ने टीम इंडिया के लिए पिछले साल टेस्ट डेब्यू किया था। अभी तक मुकेश कुमार ने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच के लिए हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। इसके अलावा मुकेश कुमार ने भारतीय वनडे टीम की तरफ से 6 वनडे मैच खेलते हुए 5 विकेट लिए हैं। 14 T20 इंटरनेशनल मैच में मुकेश कुमार ने भारत के लिए 12 विकेट चटकाए हैं। लेकिन डेथ ओवरों में मुकेश कुमार अपनी घातक गेंदबाजी से टीम के लिए बहुत ही अहम साबित होते हैं।
Read More-गाबा का घमंड तोड़ने वाले Shamar Joseph ने फिर रचा इतिहास, आईसीसी ने दिया खास अवार्ड