World Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच खेला गया है। वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप में अपना आगाज किया है। आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान टीम ने छह विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली है। इसी बीच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच में विराट कोहली के नारे लगाए गए हैं।
नवीन उल हक के सामने लगे कोहली-कोहली के नारे
इस समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को स्टेडियम में मैच देख रहा है किसी फैन ने कैमरे में कैद किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज नवीन उल हक बाउंड्री के किनारे फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान वहां पर कुछ विराट कोहली के फैंस मौजूद होते हैं जिसके बाद नवीन उल हक को देखकर फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाने लगते हैं।
‘Kohli, Kohli’ chants at Dharamshala Stadium in front of Naveen Ul Haq. pic.twitter.com/GJfDOpZyVB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2023
आईपीएल 2023 में विराट कोहली से भिड़े थे नवीन
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया मैच सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था। क्योंकि इस मैच में लखनऊ टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली से भिड़ जाते हैं। मैदान पर नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हो जाती है। विराट कोहली और नवीन उल हक का झगड़ा आईपीएल 2023 में बहुत ही ज्यादा चर्चा में रहा था।
Read More-SA vs SL: भारत में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड कप का सर्वाधिक स्कोर