Home खेल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं खेलेगा यह मैच विनर खिलाड़ी! रोहित शर्मा ने...

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं खेलेगा यह मैच विनर खिलाड़ी! रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

इसी बीच भारतीय फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

0
team india test

Ind vs Aus Test Series: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आस्ट्रेलिया से होने वाला है। क्रिकेट फैंस भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारतीय फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रोहित ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी पर बड़ा खुलासा किया है। रोहित शर्मा के अनुसार मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की वापसी मुश्किल है। हालांकि रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की वापसी को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है लेकिन उन्होंने कहा “ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें लेकर फैसला करना मुश्किल है. उनके घुटनों में सूजन थी और उन्हें वापस आना पड़ा। उन्होंने एनसीए में डॉक्टरों और फिजियो के साथ शुरुआत की। हम ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह तैयार नहीं शमी को ले जाना नहीं चाहते हैं।”

टीम इंडिया के मैच विनर है शमी

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं और मोहम्मद शमी टीम इंडिया के एक मैच विनर खिलाड़ी भी है मोहम्मद शमी ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 64 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें मोहम्मद शमी 229 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए 101 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेलते हुए 195 विकेट ले चुके हैं। हालांकि मोहम्मद शमी साल 2022 से भारतीय T20 टीम से बाहर चल रहे हैं।

Read More-हार्दिक पांड्या के बर्थडे पर फैन ने जीता दिल, गरीब बच्चों को दिया खाना

Exit mobile version