IPL 2025 Final: भारत में क्रिकेट का बहुत ही बड़ा क्रेज है भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है। हाल ही में भारत में आईपीएल का टूर्नामेंट खेला गया था आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स में जगह बनाई थी। जिस कारण आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।
फाइनल मुकाबले में बने कई रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबला को लेकर जिओ हॉटस्टार की तरफ से बड़ा अपडेट दिया गया है जिओ हॉटस्टार में आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मुकाबले में व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया है। सभी प्लेटफार्म पर मिलकर आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले का व्यूअरशिप टाइम 31.7 बिलियन मिनट रहा है। जबकि डिजिटल पर इस माह मुकाबला का व्यूअरशिप टाइम 456 बिलियन मिनट रहा है। जियोस्टार के स्पोर्ट्स एंड लाइव एक्सपीरियंस के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा “ये अविश्वसनीय व्यूअरशिप नंबर्स हमें बताते हैं कि लोग IPL से कितना ज्यादा प्यार करते हैं। इस सीजन हमने लोगों को कुछ अलग देने की कोशिश की। हमारे नए दर्शकों ने इसे साधारण तौर पर देखा। वहीं खेल से जुड़े फैंस ने इसकी एक भी बॉल मिस नहीं की है। हम चाहते थे कि लोगों को एक बेहतर एक्सपीरियंस मिले, जिससे वो जुड़ाव महसूस कर सकें।”
आरसीबी ने जीता था फाइनल
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत दर्ज की थी। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी को 6 रन से हरा दिया। आरसीबी आईपीएल में पहली बार चैंपियन बनी थी। आरसीबी आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम मानी जाती है आरसीबी की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है।
Read More-इंग्लैंड की धरती पर खेलेंगे तिलक वर्मा, अचानक टीम में हुए शामिल