Team India: भारतीय टीम के खतरनाक खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस समय श्रीलंका में टीम इंडिया के लिए एशिया कप खेल रहे हैं। एशिया कप 2023 में रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और भारत को एशिया कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ रविंद्र जडेजा ने पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड के बराबरी कर ली है।
रविंद्र जडेजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए 2000 से अधिक रन और 200 या अधिक विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ भारतीय टीम के पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव के नाम दर्ज है जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 225 विकेट चटकाए हैं और 3783 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा है। वनडे फॉर्मेट में रविंद्र जडेजा के नाम 2578 रन है।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार
भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में छह रन से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के खतरनाक स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाए था इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए तो वही खतरनाक बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली लेकिन टीम इंडिया को मैच नहीं जीत पाए।
Read More-श्रीलंका के खिलाफ फाइनल नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी! Rohit Sharma कर सकते हैं बाहर