Ind vs Pak: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में 17 खिलाड़ियों के साथ उतरने जा रहे हैं। क्योंकि बीसीसीआई की तरफ से आज 17 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हुई है। केएल राहुल आईपीएल के बाद सीधे एशिया कप में भारतीय टीम की तरफ से मैच खेलेंगे। लेकिन आपको बता दें कि केएल राहुल एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल!
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद एक बहुत बड़ा अपडेट दिया है। अजीत अगरकर ने बताया है की टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। जिस कारण केएल राहुल एशिया कप 2023 के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। जिस कारण केएल राहुल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
श्रेयस अय्यर के लिए भी दिया अपडेट
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने खतरनाक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर बताया है कि श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से फिट है। जिस कारण श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।