Ind vs Wi: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर वेस्टइंडीज दौरे में जीत के साथ आगाज किया है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के भी होश उड़ गए हैं।
किंग कोहली के वायरल हो रही तस्वीर
आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है। विराट कोहली इस वायरल तस्वीर में जिम के अंदर दिखाई दे रहे हैं। इस बार इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Gym session of King Kohli. pic.twitter.com/JzD7NH4oYD
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2023
पहले मैच में लगाया था अर्द्धशतक
आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने 5 चौके भी लगाए हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर अपने टेस्ट फॉर्मेट में शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।
Read More-क्रिकेट फैंस के लिए आई बड़ी खबर, इस दिन होगा World Cup 2023 के लिए Team India का ऐलान!