Home खेल मैच टाई होने के बाद निराश हुए भारतीय कप्तान, जानें क्या बोले...

मैच टाई होने के बाद निराश हुए भारतीय कप्तान, जानें क्या बोले रोहित शर्मा

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ मैच को टाई कर दिया है। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही ज्यादा निराश नजर आए हैं और मैच टाई होने के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

0
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम में एक बार फिर से रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है। रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबले बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ मैच को टाई कर दिया है। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही ज्यादा निराश नजर आए हैं और मैच टाई होने के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

हिटमैन ने दिया बड़ा बयान

श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच टाई होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में कहा “स्कोर बनाने लायक था। बस आपको उस स्कोर को प्राप्त करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमने टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाज़ी की। पूरे मैच में हमारे लिए निरंतरता नहीं थी। हमने बल्ले के साथ अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हमें पता था कि खेल 10 ओवर के बाद शुरू होगा जब स्पिनर्स आएंगे। शुरुआत में हमारा पलड़ा भारी था, लेकिन फिर हमने कुछ विकेट खो दिए और खेल में पिछड़ गए।”

रोहित ने खेली शानदार पारी

T20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने वापसी करते हुए टीम इंडिया के लिए 47 गेंद में 58 रन की शानदार पारी खेली है। इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से तीन छक्के और 7 चौके निकले हैं। लेकिन रोहित की इस पारी के बाद भी भारतीय टीम मैच नहीं जीत पाई।

Read More-पहले वनडे में नहीं मिला इस खतरनाक खिलाड़ी को मौका, कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 से किया बाहर

Exit mobile version