World Cup 2023: क्रिकेट फैंसी इस समय भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच उठा रहे हैं। कई फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ियों से मिलने के लिए सारी हदें ही पार कर देते हैं और वहा ग्राउंड के प्रोटोकॉल को तोड़कर खिलाड़ियों के पास चले जाते हैं। आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में जमकर ड्रामा हुआ है।
मैदान में टीम इंडिया की जर्सी पहन घुसा फैन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मैच के कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बैटिंग के दौरान क्रिकेट फैन एक बार फिर से जार्वो 69 की जर्सी पहनकर मैदान में घुस गए हैं। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इस फैन को बाहर निकाला है। इस दौरान मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उस फैन को समझाते हुए नजर आए हैं।
𝑮𝒖𝒆𝒔𝒔 𝒘𝒉𝒐’𝒔 𝒃𝒂𝒄𝒌, 𝒃𝒂𝒄𝒌 𝒂𝒈𝒂𝒊𝒏 👀🤦♂️🎶#PlayBold #INDvAUS #CWC23 #TeamIndia pic.twitter.com/tVfW3jecSO
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 8, 2023
इससे पहले भी मैदान में घुस चुके हैं जार्वो
यह पहली बार नहीं हुआ है कि जार्वो नाम का क्रिकेट फैन मैदान में घुस गया हो। जार्वो साल 2021 में हुई भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज में भी देखा गया था। टेस्ट सीरीज के मैच में जार्वो भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान में घुस गए थे।
Jarvo is here again at the Chepauk Stadium. pic.twitter.com/8slrisfH84
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2023
आपको बता दे कि जार्वो एक इंग्लैंड में रहने वाले यूट्यूब हैं जो हमेशा अपने सोशल मीडिया फैंस के मनोरंजन के लिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं। इन हरकतों के कारण इंग्लैंड में जार्वो को बन कर दिया गया है।
Read More-भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम जीतेगी मैच? यहां जाने वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड