Saturday, November 15, 2025

“52 साल का इंतजार, एक पल में पूरा” — भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास, सचिन बोले: गर्व से भर आया दिल!

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आखिरकार 52 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद पूरा देश झूम उठा। सोशल मीडिया पर #IndianLionesses ट्रेंड करने लगा। देश के क्रिकेट लीजेंड्स सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और इरफान पठान तक ने टीम को दिल से बधाई दी।

सचिन बोले – “ये जीत हर बेटी के सपने की ताकत है”

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “भारत की बेटियों ने बता दिया कि जज़्बा और जूनून अगर एक साथ हों, तो इतिहास लिखा जा सकता है। इस जीत ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।” सचिन का यह ट्वीट कुछ ही मिनटों में लाखों लाइक्स पा गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सहवाग और पठान ने जताया गर्व, बोले – ‘ये तो बस शुरुआत है’

वीरेंद्र सहवाग ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा, “ये लड़कियां नहीं, शेरनियां हैं! जिस अंदाज में उन्होंने दबाव झेला, वो काबिल-ए-तारीफ है।” वहीं इरफान पठान ने कहा, “ये जीत उस मेहनत की पहचान है जो सालों से पर्दे के पीछे होती रही। भारत की हर बेटी को आज गर्व महसूस हो रहा होगा।” युवराज सिंह ने भी पोस्ट किया – “ये नया युग है, जहां हर स्टेडियम ‘भारत माता की जय’ से गूंजेगा।”

राजीव शुक्ला बोले – ‘टीम ने देश को भावनात्मक जीत दी’

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस जीत को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, एक संदेश है – कि भारतीय महिला क्रिकेट अब नई ऊंचाइयों पर है।” उनका यह बयान पूरे देश में ट्रेंड करने लगा।

देशभर में मना जश्न, सोशल मीडिया पर ‘जय शेरनियों’ के नारे

जश्न सिर्फ क्रिकेटर्स तक सीमित नहीं रहा। देशभर में लोगों ने पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर इस ऐतिहासिक पल का स्वागत किया। मेट्रो शहरों से लेकर गांवों तक ‘जय शेरनियों’ की आवाजें गूंज उठीं। कई स्कूलों में बच्चियों ने तिरंगा लहराकर टीम को सलाम किया।

Read more-3 नवंबर का लव राशिफल: कोई बोलेगा ‘आई लव यू’, तो कोई तन्हाई में रोएगा! जानिए किस राशि के सितारे चमकेंगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles