Ind vs Aus: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज तस्वीर बुमराह पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तानी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी निराशाजनक रही थी लेकिन गेंदबाजी में भारतीय टीम के गेंदबाज ने कमाल किया है। भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही घातक गेंदबाजी की है और टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई है।
बुमराह ने की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन भी किया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की सिर्फ साथ ही विकेट की गई है क्योंकि आस्ट्रेलिया ने 67 रन के विकेट स्कोर पर अपने 7 विकेट दे दिए हैं।
Captain gets Captain 👏
Skipper Jasprit Bumrah has FOUR!
Pat Cummins departs for 3.
Live – https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/rOkGVnMkKt
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
टीम इंडिया की बल्लेबाजी हुई फेल
जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह के इस फैसले को गलत साबित कर दिया क्योंकि टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज 150 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गए और टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी कुछ रन बनाए जिससे टीम इंडिया अच्छे स्कोर तक पहुंची। लेकिन गेंदबाजी में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
Read More-मोहम्मद शमी की होगी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में एंट्री? जसप्रीत बुमराह ने खुद किया खुलासा
