Ind vs Eng Test Series: भारती क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में परफॉर्मेंस कर रहे थे। अब आईपीएल 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 18 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान बने हैं। बीसीसीआई ने इंग्लैंड कार्य पर युवा खिलाड़ियों को तवज्जो दी है जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया है।
शमी और अय्यर को नहीं मिला मौका
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया है बीसीसीआई के अनुसार मोहम्मद शमी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए फिट नहीं है इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस को भी इस टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने तवज्जो नहीं दी है।
ये खिलाड़ी भी हुए नजर अंदाज
मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन तीन खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज किया है जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर अक्षर पटेल का भी नाम शामिल है इसके अलावा सरफराज खान को भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। वही टीम इंडिया के कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे भी इंग्लैंड द्वारा पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। अजिंक्य रहाणे भारत के सीनियर खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं लेकिन वहां काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
Read More-क्या ODI WC 2027 खेलेंगे रोहित-विराट? हेड कोच गौतम गंभीर ने किया जवाब