Maa Laxmi At Home: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी की पूजा विशेष रूप से की जाती है कहा जाता है जिस घर से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं उसे घर में हमेशा दरिद्रता वास करती है। धर्म शास्त्रों में शुभ अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है, जो हमारे जीवन में घटने वाली घटनाओं के बारे में संकेत दे देते हैं। अगर आपके घर में कुछ ऐसी घटनाएं घट रही है जिन्हें बहुत ही अशुभ माना जाता है। इन घटनाओं से समझ लेना की मां लक्ष्मी आपके घर से नाराज हो गई है और आपके घर में बहुत जल्द गरीबी आने वाली है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है।
रूठ कर चली जाती है मां लक्ष्मी
आभूषणों का गिरना या चोरी होना: यदि आपके घर में आभूषण चोरी हो गए हैं या गिर गए हैं तो समझ लेना कि मां लक्ष्मी नाराज हो गई हैं। इस दौरान माता लक्ष्मी की प्रार्थना करें जिससे आने वाला खतरा टल जाएगा।
नल का लगातार टपकना: जब हम नल चला कर चले आते हैं तो उसके बाद भी अगर आप के नल से पानी टपक रहा है बराबर तो बहुत ही अशुभ माना जाता है। मतलब आपके घर में धीरे-धीरे गरीबी आने वाली है।
बार-बार दूध गिरना: दूध का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है अगर आपके घर में बार-बार दूध गिर रहा है तो सावधान हो जाए। ऐसा इसलिए होता है जब मां लक्ष्मी जी आपके घर से नाराज हो जाती हैं। इसीलिए मां लक्ष्मी की प्रार्थना करें और उनसे माफी मांगे।
मनी प्लांट का सूखना: यदि घर में लगा हुआ मनी प्लांट सूख रहा है तो समझ लेना कि आपके घर में दरिद्रता वास करने वाली है। ऐसे में मनी प्लांट का विशेष ध्यान रखें। मनी प्लांट के सूखने से मां लक्ष्मी के रुठने का संकेत मिलता है।
(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।UP Varta News इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
Read More-Astro: कुछ ही दिनों बाद इन राशि वालों पर होगी पैसों की बरसात, करियर में मिलेगी सफलता जाने खास वजह!