Saturday, December 21, 2024

‘वो लड़ाई खत्म नहीं हुई है, कोर्ट में…’, कांग्रेस में शामिल होते ही विनेश फोगाट ने बृजभूषण को दी चेतावनी

Vinesh Phogat: महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया 6 सितंबर दिल शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा से चुनाव लड़ सकती है। वहीं कांग्रेस में शामिल होते ही विनेश फोगाट ने भाजपा नेता और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर जमकर हमला बोला है। वहीं उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा है। कांग्रेस में शामिल होने पर विनेश फोगाट ने कहा कि,पूरे देशवासियों का धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं आपकी उम्मीदों पर खड़ी उतरूंगी बुरे समय पर पता चलता है कि अपना कौन है बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने हमारा साथ दिया था। मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के सम्मान के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ सकती है।

‘यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है कोर्ट में जारी है’

विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि,”जब हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी बीजेपी ने हमें फुंका हुआ कारतूस समझ लिया था। बीजेपी आईटी सेल लगातार इसे साबित करने में लगी थी। लेकिन ओलंपिक में हमने खुद को साबित किया।रेसलिंग में मैंने कोशिश की, मैं बच्चों को इन्सपायर करूं। देश की सेवा करने का मौका सबसे बड़ा पुण्य का काम है, जो लड़ाई थी वो खत्म नहीं हुई है, कोर्ट में लड़ाई जारी है। हम दिल से लोगों के लिए काम करेंगे, मैं अपनी बहनों को बताना चाहती हूं कि मैं आपके साथ खड़ी हूं। कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है।”

क्या बोल बजरंग पूनिया

बृजभूषण सिंह के अलावा बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होते ही कहा कि,”बीजेपी का रही है कि हमारा मकसद राजनीतिक था। हमने बीजेपी को भी आंदोलन में बुलाया था लेकिन आई कांग्रेस। हम मेहनत करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे ओलंपिक से विनेश फोगाट बाहर हुई तो देश दुखी था लेकिन कुछ आईटी सेल जश्न मना रहे थे।” आपको बता दे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है।

Read More-‘इसकी आड़ में राजनीति नहीं करनी चाहिए…’, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर मायावती का रिएक्शन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles