UP Politics News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर करारा निशाना साधा है। बृजेश पाठक ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता यूपी में सभी लोग नरेंद्र मोदी के साथ हैं प्रधानमंत्री मोदी पर उनका पूरा विश्वास है। इसमें कोई संदेह नहीं है की तीसरी बार पूर्ण बहुमत से फिर से सरकार बनेगी। आपको बता दे इस बार बीजेपी वैसे भी यूपी में 80 की 80 सीटें जीतने की तैयारी में है।
फिर से बनेगी बीजेपी सरकार
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार फिर से बीजेपी सरकार बनने वाली है। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा आने वाले लोकसभा चुनाव में कोई करिश्मा नहीं कर पाएंगे। यूपी में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलेगा सभी सीटों पर बीजेपी की जीत होगी। बीजेपी पर जनता का भरोसा है लोग बीजेपी के साथ हैं और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा है लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी।
सोनिया गांधी और डिंपल को भी मात देगी बीजेपी
इतना ही नहीं बृजेश पाठक ने तो यह भी दावा किया है कि मैनपुरी से डिंपल यादव की सीट पर भी बीजेपी जीत हासिल करेगी। इतना ही नहीं सोनिया गांधी की सीट रायबरेली पर भी बीजेपी जीत हासिल करेगी। स्मृति ईरानी अपनी सीट पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी।
Read More-शाही अंदाज में हो रही परिणीति-राघव की शादी, वेडिंग वेन्यू का इनसाइड वीडियो आया सामने