Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं जिसमें भाजपा ने हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए तीसरी बार सरकार बनाई है। हालांकि जम्मू कश्मीर में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। वही हरियाणा में जीत पर और जम्मू कश्मीर में हार पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
पीएम मोदी ने हरियाणा को किया नमन
पीएम मोदी ने चुनावी नतीजों के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि,’बीजेपी को एक बार फिर से स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाग से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! अपने न केवल राज्य की जनता जनार्दन की भरपूर सेवा की है बल्कि विकास के हमारे झंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।’
भाजपा मुख्यालय पहुंचे अमित शाह
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह का बीजेपी अध्यक्ष ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान अमित भाई जिंदाबाद के नारे भी लगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल भी बीजेपी ऑफिस पहुंचे।
Read More-‘हमें रिजल्ट स्वीकार नहीं…’ हरियाणा में कांग्रेस की हार पर जयराम रमेश का बड़ा बयान