Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनु टंडन ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डिंपल यादव पहुंची थी। जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और सवाल उठाए हैं। इस दौरान डिंपल यादव ने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया है। डिंपल यादव ने मंच से बीजेपी को जमकर घेरा और गंभीर आरोप लगाए।
पुलवामा हमले के बाद सरकार ने क्या किया?
डिंपल यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार बताएं पुलवामा हमले के बाद क्या किया। हमले का जिम्मेदार कौन था। पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने पुलवामा के दौरान एयरक्राफ्ट मांगे थे, क्यों नहीं दिया पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने पुलवामा को लेकर जो कहा वह किसी से छिपा नहीं है। हम वीर सैनिकों के बलिदान को भूल जाते हैं लेकिन इस बार किसी भी कीमत पर भूलना नहीं है। गठबंधन प्रत्याशी को जिताएं और लोकतंत्र को बचाओ।’
10 सालों में देश का वातावरण बिगड़ गया
स्टार प्रचारक में दो टूक दावा किया और कहा कि, ‘उन्नाव ही नहीं यूपी में सभी सीटें गठबंधन जीत रहा है। बीजेपी को घेरते हुए कहा कि 10 सालों में देश का वातावरण बिगड़ गया है। विकास का वचन दिया गया जो नहीं हो सका। सरकारी नौकरी निकलते हैं फिर रद्द कर देती है, जो सोंची समझी सजी सा जिससे कि युवाओं को नौकरी न मिल सके।’
Read More-‘राहुल गांधी का हो DNA टेस्ट…’, विधायक के बयान से मचा बवाल