UP Politics: हरदोई में लोग जागरण अभियान यात्रा के तहत अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लेकर दो टूक बात कही है। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस दौरान इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस साफ-साफ बताएं कि वह सपा से गठबंधन करेगी या फिर नहीं। क्योंकि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी से लड़ने वाली पहली पार्टी है। कांग्रेस को जब जरूरत होगी तब समाजवादी पार्टी ही उनके काम आएगी।
इंडिया गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर बयान देते हुए कहा कि,’अगर गठबंधन नहीं करना था तो मुझे बता देते। हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर ही नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा। मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना हमसे साजिश और षड्यंत्र ना करें।’
कांग्रेस की जरूरत पर सपा आएगी काम
हरदोई में लोक जागरण अभियान यात्रा के तहत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे अखिलेश यादव ने आगे कहा कि,’जब कांग्रेस सबसे ज्यादा कमजोर होगी तब सपा ही उसकी मदद करेगी उन्हें किसी बिंदु पर लगे कि समाजवादियों की जरूरत होगी तो ऐसे समय में हम अपनी पुरानी परंपरा में रहेंगे। क्योंकि हमारे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव का चुके हैं कि कांग्रेस जब सबसे ज्यादा कमजोर होगी तब सपा ही उसकी मदद करेगी।’
Read More-‘धोखा भूलूंगा नहीं..’ MP में 6 विधायकों के टिकट कटने से कांग्रेस में शुरू हुई बगावत