UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच लगातार बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर जुबानी जंग चल रही है। वहीं अब इसी बीच अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पटवार करते हुए कहा कि सीएम योगी बताएं कि मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है की नहीं, अगर पास है तो कब पास हुआ। दरअसल अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि जब सपा की सरकार आएगी तो यह बुलडोजर को गोरखपुर के और चलेंगे। जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर तंज कसा था।
सीएम योगी ने अखिलेश पर किया था पलटवार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के सपा की सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ नहीं फिट हो सकते हैं। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे। सीएम योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है। अखिलेश यादव ने सीएम योगी से मुख्यमंत्री आवास का नक्शा दिखाने की मांग कर डाली है।
सीएम आवास का दिखाएं नक्शा-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर तंज करते हुए कहा कि,’किसी को बोलने से पहले समाजवादियों के डीएनए में क्या है कम से कम डीएनए का फुल फॉर्म तो बतादेंकिसी को बोलने से पहले समाजवादियों के डीएनए में क्या है कम से कम डीएनए का फुल फॉर्म तो बता दें। जहां तक बुलडोजर का सवाल है तो कैसा न्यायालय का बुलडोजर चला कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता। जो लोग बुलडोजर लेकर डरते थे जगह-जगह लोगों के घर गिरा देते थे तो क्या नक्शा मांगते थे। अगर नक्शा ही सवाल है तो सरकार यह बताएं कि क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है और कब पास हुआ था यह भी बता दें। या कागज दिखा दे। इसका मतलब यह हुआ कि आपने जानबूझकर किया है जिन्हें आपको नीचा दिखाना था उनके घर पर आपने जानबूझकर बुलडोजर चलवाया है।’
Read More-मणिपुर में ड्रोन अटैक ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, देश की सुरक्षा को लेकर सताई चिंता