Mukesh Ambani: अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट हमेशा किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। मुकेश अंबानी की छोटी बहू और अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट हमेशा अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेती हैं। कई बार राधिका मरचेंट महंगे कपड़ों में नजर आती है तो कई बार वह सस्ते कपड़ों में भी सादगी की बिखेर जाती हैं। अभी हाल ही में राधिका मर्चेंट को सपोर्ट किया गया है इस दौरान राधिका मर्चेंट सस्ती ड्रेस पहने हुए नजर आई हैं।
सस्ती ड्रेस पहने नजर आई राधिका मर्चेंट
अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट को हाल ही में मुंबई में मुंबई में एक स्टोर लॉन्च के लिए निकली थी जहां उन्हें हमेशा की तरह चमक दमक से हटकर एक सिंपल व्हाइट कलर की मिडी ड्रेस पहनी हुई थी खास बात यह है कि करोड़ों की मालकिन यह ड्रेस 24222 की है। जो सेल्फ पोर्ट्रेट ब्रांड के कलेक्शन से ली गई है। अंबानी खानदान की बहू होने के नाते राधिका का इतने सस्ते कपड़े पहनना किसी को भी आंखों में खटक सकता है। हालांकि इस दौरान राधिका बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।
View this post on Instagram
राधिका ने मंगलसूत्र पहन कर दिखाए संस्कार
भले ही राधिका मरचेंट ने सस्ती ड्रेस पहनी हो लेकिन वह वेस्टर्न आउटफिट के साथ संस्कार दिखाना नहीं भूली। राधिका मरचेंट ने व्हाइट मिडी ड्रेस के साथ डायमंड पेंडेंट के साथ ब्लैक बीडेड वाला मंगलसूत्र पहना था। वेज शोल्डर स्लिंग बैग और फ्लैट्स की एक जोड़ी के साथ लुक को कंप्लीट किया था।
Read More-ब्लू मोनोकिनी पहन अंकिता लोखंडे ने गिराई हुस्न की बिजलियां, तस्वीरें देखकर फैंस ने की टांग खिंचाई