Salman Khan- Katrina Kaif: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। टाइगर 3(Tiger 3) 12 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होगी। वहीं अब इसी बीच कैटरीना ने सलमान खान के साथ एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जिस पर फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। कैटरीना कैफ ने तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को दिवाली विश किया है।
सलमान खान के साथ कटरीना ने शेयर की तस्वीर
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 को रिलीज होने में अब 2 दिन बाकी हैं। अब इसी बीच दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर दी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा,”शुभ दीपावली टाइगर 3 इस रविवार, 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। अभी अपने टिकट बुक करें।” इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ शैंपेन कलर की साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही है और साथ में हाथ में एक दिया भी लिए हुए हैं। वहीं सलमान खान लाल कुर्ता पहने हुए अपने सिग्नेचर ब्रेसलेट में हैंडसम लग रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
कैटरीना कैफ और सलमान खान की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”बेस्ट जोड़ी।” वहीं दूसरे ने लिखा, “अगर भाई साहब की शादी सही टाइम पर हो जाती तो यह जोड़ी रियल होती।” वही एक अन्य ने लिखा, “ये दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हैं।”