Kangana Ranaut Manali Cafe: पॉलीटिशियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने होमटाउन मनाली में एक कैफे खोला है। जिसका उद्घाटन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन किया है। जिसकी तस्वीर कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
कंगना रनौत ने मनाली में अपने कैफे का किया उद्घाटन
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मनाली कैफे के उद्घाटन की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा,”माउंटेन स्टोरी ओपनिंग नाइट। एक ड्रीम जो सच हो गया उन सभी को बहुत थैंक्यू जिन्होंने इस अचीव करने में मेरी मदद की। यहां विजिट करें।” इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत रॉयल ड्रेस पहने हुए कैफे के अंदर बैठे हुए नजर आ रही है। एक तस्वीर में वह अपने भतीजे के साथ खेलती हुई दिख रही हैं। कंगना रनौत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
मनाली में कहां पर है कंगना रनौत का कैफे
आपको बता दे कंगना रनौत का कैसे मनाली नगर रोड पर मनाली से सिर्फ चार किमी दूर प्रिनी के गांव में स्थित है कंगना का शानदार कैफे ऑथेंटिक हिमाचली कुजिन का टेस्ट देता है। कैफे के आर्किटेक्चर दुनी चंद ने बताया कि,”दो मंजिला कैफे का निर्माण 2020 में शुरू हुआ था इसे लोकल काठकुनी शैली में बनाया गया है।”
Read More-शादी के बंधन में बंधे राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर, दुल्हन के साथ किया लिपलॉक, देखें तस्वीरें