Saturday, December 21, 2024

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने सड़क पर उड़ाया पैसा,वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन

Hyderabad News: लोगों पर वायरल होने का खुमार इस कदर चढ़ गया है कि लोग किसी भी हद तक गुजर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को पैसे उड़ाना भारी पड़ गया और पुलिस ने एक्शन ले लिया। हैदराबाद में पुलिस ने एक युवक को शहर के आउटर रिंग रोड पर उसके तथाकथित ‘मनी हंट’ स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सड़क पर पैसे उड़ाना पड़ा भारी

भानु चंदर नाम के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें भानु चंदर शहर के आउटिंग रिंग रोड पर नोटों के बंडल फेंकते हुए नजर आया। इस दौरान उसने दर्शकों को उसे खोजने के लिए कहा था। भानु चंदर बालानगर का निवासी है। उसने यह सब प्रमोशन के लिए किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत ही एक्शन ले लिया।

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने ऐसा करने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया। रोचकोंडा पुलिस ने इनफ्लुएंसर की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि,’गैर जिम्मेदार इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर को गिरफ्तार कर लिया गया है हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति ORR के सड़क किनारे 20,000 रुपए का बंडल फेंकते हुए और लोगों को पैसे की तलाश करने की चुनौती देते हुए दिखाई दे रहा था। इस घर जिम्मेदाराना हरकत से अवस्था सुविधा और सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया था। इस तरह के लापरवाही न केवल लोगों की जान को खतरे में डालती है बल्कि दूसरों के लिए भी बड़ा उदाहरण पेश करती है।’

Read More-अलीगढ़ में मिला 100 साल पुराना ऐतिहासिक हनुमान मंदिर, पुनः कराई गई स्थापना

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles