Premanand Maharaj Health: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसकी वजह से उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टरों के चेकअप के बाद उन्हें फिर से आश्रम में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वृंदावन में शुक्रवार को अचानक प्रेमानंद जी महाराज के सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत ही वृंदावन के रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल से भेजे गए आश्रम
अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रेमानंद जी महाराज की कई जांचें की। कुछ देर अस्पताल में रहने के बाद महाराज जी को आश्रम भेज दिया गया उनकी सेहत में सुधार हो गया है। डॉक्टर का कहना है कि सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब ठीक है। आपको बता दे प्रेमानंद महाराज पिछले 17 वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं उनका नियमित डायलिसिस किया जाता है।
रात 2 बजे दो किलोमीटर पैदल चलते हैं प्रेमानंद
आपको बता दे रात 2:00 बजे प्रेमानंद महाराज अपने निज निवास श्री आवास श्रीकृष्ण शरणम् से पैदल ही रमणरेती स्थित राधाकेलि कुंज आश्रम पहुंचते हैं और देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन देने के साथ आध्यात्मिक प्रवचन भी करते हैं। प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो हर कोई देखना पसंद करता है। प्रेमानंद महाराज जी लोगों को धर्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं
Read More-करण शर्मा के साथ ब्रेकअप करना चाहती थी सुरभि चंदना, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा