Monday, December 23, 2024

‘दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी’, बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने मांगी माफी

Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव आज सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुक हैं। पतंजलि आयुर्वेदिक के प्रमुख विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। इसी बीच बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि किया है। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेदिक की तरफ से ये माफीनामा ऐसे समय पर आया है। जब सुप्रीम कोर्ट ने धमाके विज्ञापन को लेकर रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को फटकार लगाई थी।

पतंजलि ने जारी किया माफीनामा

सार्वजनिक माफी में बाबा रामदेव ने अपने वकीलों के जरिए कहा है कि भ्रामक विज्ञापन देने जैसी गलती भविष्य में दोबारा नहीं की जाएगी। कंपनी ने कहा कि अदालत की गरिमा को भी बरकरार रखेगी। इसमें पतंजलि आयुर्वेदिक की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया गया है। कि वह अदालत और संविधान की गरिमा को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।इसमें कहा गया, “पतंजलि आयुर्वेद माननीय सु्प्रीम कोर्ट की गरिमा का पूरा सम्मान करता है। हमारे अधिवक्ताओं के जरिए शीर्ष अदालत में बयान देने के बाद भी विज्ञापन प्रकाशित करने और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की गलती के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते है। हम इस बात की प्रतिबद्धता जताते हैं कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम संविधान और माननीय सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।”

क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट को पतंजलि ने बताया कि सार्वजनिक माफीनामा छपवाने में 10 लाख रुपये का खर्च आया है। जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने पूछा कि एक हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से ठीक पहले माफीनामा क्यों जारी किया गया। जस्टिस कोहनी ने पूछा, “क्या माफीनामे का साइज उतना ही बड़ा है, जितना आपका विज्ञापन था?

Read More-‘मेरे गांव में असली वोट भी नहीं डालने दिए’, मतदान के बाद इस प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles