Friday, December 13, 2024

प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, सात लोगों की मौत कई ही घायल

Dindigul Fire Accident: तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बहुत बड़ा हादसा हो गया है जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा गुरुवार 12 दिसंबर 2024 की रात हुआ है। मरने वालों में से एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची थी। बताया जा रहा है कि अस्पताल में सब लोग फंसे थे।

तीन लोगों की हालत गंभीर

रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई। इसके बाद लोगों को बाहर निकाल कर 10 सरकारी एंबुलेंस और 30 निजी एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में फंसे लोगों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी, पूर्व मंत्री डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, डिंडीगुल कलेक्टर एम.एन. पूंगोडी, सहित विधायक और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग!

वही शुरुआती जांच में इस आग लगने की वजह भी सामने आई है। प्राइवेट अस्पताल में आज रिसेप्शन एरिया में हुई शाॅर्ट सर्किट से लगी है। डिंडीगुल जिले के तिरुचि रोड पर स्थित इस चार मंजिला अस्पताल में सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी। इसके बाद आग पूरे अस्पताल में फैल गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles