Thursday, November 21, 2024

खेले 42 वनडे और 38 टेस्ट… कभी भी ‘शून्य’ पर आउट नहीं हुआ ये भारतीय बल्लेबाज

Team India: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ियों ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाई है जिसे आज भी कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। लेकिन आपको हम एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी भी अपने क्रिकेट इतिहास में सुनने पर आउट नहीं हुआ है और गेंदबाज इस खिलाड़ी का विकेट लेने के लिए तरसते थे।

कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुआ ये बल्लेबाज

सन 1978 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यशपाल शर्मा ने डेब्यू किया था। इस दौरान यशपाल शर्मा ने भारतीय टीम के लिए कई टेस्ट और वनडे मैच खेले लेकिन इस दौरान यशपाल शर्मा ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया जिसे आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। यशपाल शर्मा इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो कभी भी अपने करियर में जीरो पर आउट नहीं हुए हैं। यशपाल शर्मा को कभी भी कोई गेंदबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन नहीं भेज पाया है।

ऐसा रहा था यशपाल का क्रिकेट करियर

यशपाल शर्मा ने भारतीय विकेट टीम के लिए 42 वनडे मैच खेले थे और इस दौरान यशपाल शर्मा ने 808 रन बनाए थे। इसके साथ यशपाल शर्मा भारतीय टीम के लिए 37 टेस्ट मैचों का भी हिस्सा रहे थे। इस दौरान यशपाल शर्मा के बल्ले से 1606 रन निकले हैं। लेकिन 13 जुलाई 2021 में यशपाल शर्मा की मौत हो गई और उन्होंने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Read More-श्रेयस अय्यर के करियर के लिए आफत बन रही ये कमजोरी, कट सकता है टीम इंडिया से पत्ता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles