Shreyas Iyer: टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे और श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी कर रहे थे। लेकिन अचानक कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया। कोलकाता टीम से बाहर होने के बाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब आग उगल रहा है उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में दोहरा शतक लगा दिया है।
श्रेयस अय्यर ने लगाया दोहरा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय टीम इंडिया से बाहर होने के कारण डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर को खेलते हुए देखा जा रहा है। ओडिशा के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के क्रिकेटर ने दोहरा शतक लगाया है। श्रेयस अय्यर ने 233 रनों की शानदार और धमाकेदार पारी खेली है। इस पारी के दौरान श्रेया ने 9 छक्के और 24 चौके लगाए हैं।
केकेआर को बनाया था चैंपियन
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी आईपीएल 2024 के सीजन में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कर रहे थे। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का प्रदर्शन भी बहुत ही शानदार रहा था क्योंकि साल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल ट्रॉफी जीती है। लेकिन इसके बाद भी कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया।
Read More-RCB से अलग होने के बाद क्या बोले ग्लेन मैक्सवेल? पहली बार सामने आया बयान