Thursday, December 26, 2024

लाइव मैच में गुस्सा दिखाना इस क्रिकेटर को पड़ा भारी, बोर्ड ने लगाया बैन

Alzarri Joseph: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार की दर्ज की है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबले काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऐसा कुछ हुआ था जिसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए क्योंकि क्योंकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपने ही कप्तान से भिड़ गए इसके बाद बोर्ड ने उन पर कार्रवाई की है।

अल्जारी जोसेफ पर लगा बैन

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने क्रिकेट गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर बड़ा एक्शन लिया है। अल्जारी जोसेफ पर अगले दो मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद अल्जारी जोसेफ ने माफी भी मांगी है। अल्जारी जोसेफ ने कहा “मैंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शाई होप और अपने साथी खिलाड़ियों से माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी खेद व्यक्त करता हूं। मुझे समझ है कि थोड़ी-सी गलती का बड़ा असर हो सकता है और मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मैंने किसी को निराश किया।”

इस वजह से मिली सजा

अल्जारी जोसेफ ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में अपने ही कप्तान शाई होप के साथ दुर्व्यवहार किया था और बीच मैच में ही मैदान छोड़कर चले गए थे जिसके बाद कोच ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की थी। लेकिन इसके बाद भी वह मैदान छोड़कर चले गए थे जिससे अब उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।

Read More-RCB से अलग होने के बाद क्या बोले ग्लेन मैक्सवेल? पहली बार सामने आया बयान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles