World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से वर्ल्ड कप 2023 में अपने सातवी जीत दर्ज की है। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ चल 2 नवंबर को पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ श्रीलंकाई टीम के सभी बल्लेबाज मैच 55 रन पर ढेर हो गए। जिस कारण भारतीय टीम ने 302 रनों से श्रीलंका को हरा दिया है और साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा फायदा हुआ है। आईए जानते हैं प्वाइंट टेबल का समीकरण…
टॉप 4 में ये टीम में है शामिल
श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पास वर्ल्ड कप 2023 के अंक तालिका में 14 अंक हो गए हैं और वह पहले नंबर पर बनी हुई है। इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसने 7 में से 6 मैच जीते हैं और सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम है जिसने छह में से कर जीते हैं और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ डगमगा गया है। न्यूजीलैंड टीम 7 में से चार मैच जीत कर चार अंक हासिल कर चुकी है और चौथे नंबर पर है।
Three spots still remain in the #CWC23 semi-finals.
Find out how your team can make it ➡️ https://t.co/FPLZumw5LU pic.twitter.com/UmdGBpPN8B
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 3, 2023
पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार
श्रीलंका क्रिकेट टीम की हार से पाकिस्तान टीम को फायदा हुआ है और वह वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अभी भी रेस में बनी हुई है। पाकिस्तान टीम ने 7 में से तीन मैच जीते हैं और अंक तालिका में पांचवें नंबर पर बरकरार है। तो वही इस रेस में अफगानिस्तान टीम पाकिस्तान के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है अगर वह नीदरलैंड के खिलाफ जीत जाती है तो पाकिस्तान टीम छठे नंबर पर आ जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह तय कर सकता है।
Read More-दीपक चाहर से लेकर सूर्या तक इन क्रिकेटरो ने पत्नी के साथ मनाया करवा चौथ, देखें तस्वीरें