Asian Games 2023: अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके साथ युवराज सिंह विश्व क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। लेकिन नेपाल क्रिकेट टीम के एक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इस खिलाड़ी ने नौ गेंद में ठोकी फिफ्टी
नेपाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 में नेपाल क्रिकेट टीम की तरफ से दीपेंद्र सिंह ने इंटरनेशनल T20 मैच में इतिहास रच दिया। दीपेंद्र सिंह ने इस दौरान मंगोलिया के खिलाफ क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज हाफ सेंचुरी पूरी की है। दीपेंद्र सिंह ने 9 गेंद में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इस दौरान दीपेंद्र सिंह ने 8 छक्के लगाए हैं। इसके साथ दीपेंद्र सिंह विश्व क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
🏆 Match Day 01 🇳🇵🇲🇳 🏏
DS Airee gets his half century 🔥#weCAN #AsianGames pic.twitter.com/QXsJFe9yxZ— CAN (@CricketNep) September 27, 2023
टूटा युवराज सिंह का विश्व रिकॉर्ड
युवराज सिंह ने साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से T20 वर्ल्ड कप खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। छह छक्के लगाने के साथ युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में मैच 12 गेंद में अपनी फिफ्टी पुरी की थी। लेकिन नेपाल टीम के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने महेश 9 गेंद में अर्धशतक लगाकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। वह सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।