Home खेल जय शाह बने नए ICC चेयरमैन तो सचिन तेंदुलकर ने स्पेशल अंदाज...

जय शाह बने नए ICC चेयरमैन तो सचिन तेंदुलकर ने स्पेशल अंदाज में दिए बधाई

टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह को आइसीसी का नया चेयरमैन बनने की शुभकामनाएं दी हैं और एक लंबा चौड़ा नॉट शेयर किया है।

0
104
Sachin Tendulkar and jay shah

Sachin Tendulkar: क्रिकेट में जब भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बात चल रही होती है तो वहां पर सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले लिया जाता है क्योंकि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज थे इसके अलावा सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने दुनिया में कई ऐसे विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं जो आज भी नहीं टूटे हैं। सचिन तेंदुलकर पूरी दुनिया में गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह को आइसीसी का नया चेयरमैन बनने की शुभकामनाएं दी हैं और एक लंबा चौड़ा नॉट शेयर किया है।

सचिन तेंदुलकर ने जय शाह को दी बधाई

जय शाह को आइसीसी का नया चेयरमैन बनाने के बाद ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही है इस बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर किया जिसमें सचिन तेंदुलकर ने लिखा “एक क्रिकेट प्रशासक के लिए उत्साही होना और अंदर कुछ अच्छा करने का जुनून होना जरूरी होता है। जय शाह BCCI सचिव रहते इन दोनों बातों पर खरे उतरे हैं। उनकी महिला और पुरुष क्रिकेट को आगे बढ़ाने की दृढ़ता के कारण BCCI एक उदाहरण स्थापित कर सका है, जिसे अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड प्रेरणा स्वरूप देख सकते हैं। मैं उन्हें अगले सफर पर निकलने के लिए शुभकामनाएं और बधाई देता हूं कि वो इतिहास में सबसे युवा ICC चेयरमैन बने।”

कई क्रिकेटरों ने भी दी शुभकामनाएं

जय शाह काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष थे लेकिन अब वह आइसीसी के नए चेयरमैन नियुक्त कर लिए गए हैं जिसके बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है तो वहीं विराट कोहली ने भी उन्हें बधाई देते हुए आशा जाहिर की है कि वह आईसीसी के लिए बहुत ही अच्छा काम करेंगे सूर्यकुमार यादव से लेकर हार्दिक पांड्या ने भी उनको लेकर पोस्ट शेयर किया और उन्हें बधाई दी है

Read More-मेगा ऑक्शन से पहले LSG के मलिक ने की केएल राहुल से मुलाकात, वायरल हो रही तस्वीर