Ind vs Ban T20 Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारतीय दौरे पर अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। क्योंकि बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के दोनों टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद बांग्लादेश टीम की शुरुआत T20 सीरीज में एक ही अच्छी नहीं रही है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले T20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है। लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का असली दावेदार यह खिलाड़ी था।
हार्दिक पांड्या के साथ में नाइंसाफी!
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के पहले T20 मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या फिर से खेलते हुए नजर आए हैं। पहले T20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी हार्दिक पांड्या ने कमाल कर दिया है और बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए पहले T20 मुकाबले में 16 गेंद में 39 रन की पारी खेली है और इस पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं। हार्दिक पांड्या इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड नहीं दिया गया।
Arshdeep Singh becomes the Player of the Match for his economical three-wicket haul 👏👏
Scorecard – https://t.co/Q8cyP5jXLe#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MphxyzdHsn
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
अर्शदीप सिंह को मिला अवार्ड
बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने बहुत ही घातक गेंदबाजी की। क्योंकि T20 मुकाबले में अशदीप सिंह में बांग्लादेश के खिलाफ 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है। क्योंकि आज संदीप सिंह ने शुरुआत में ही बांग्लादेश टीम के दो महत्वपूर्ण विकेट गिरा दिए थे जिस कारण बांग्लादेश टीम सिर्फ 127 रन पर ऑल आउट हो गए।
Read More-बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20 में भारत को मिली धमाकेदार जीत,पांड्या ने छक्का जड़ जिताया मैच