Hardik Pandya: कल से भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच t20 सीरीज शुरू होने वाली है। भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच होने वाली T20 सीरीज में गौतम गंभीर पहली बार हेड कोच के पद पर नजर आने वाले हैं। गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला T20 मैच 27 जुलाई को खेलने जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 मैच से पहले गौतम गंभीर के नए फार्मूले ने सभी को हैरान कर दिया है जिसमें गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या से स्पिन गेंदबाजी कराई है।
स्पिन गेंदबाजी करते दिखे हार्दिक
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के अलावा तेज गेंदबाजी करते हैं और तेज गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या कई बार भारतीय टीम को बड़े मैच में चीज दिला चुके हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच से पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन की कई तस्वीरें सामने आई है इसे देखकर सभी हैरान रह गए हैं क्योंकि नए हेड कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या से तेज गेंदबाजी की जगह स्पिन गेंदबाजी करवाई है जबकि हार्दिक पांड्या मुख्य रूप से एक पेज गेंदबाज हैं।
गेंदबाजी में कैसा रहा हार्दिक का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 100 T20 मैच खेल चुकी है जिसमें हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी में 84 विकेट लिए हैं। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ तेज गेंदबाजी करते नजर आए हैं और बल्लेबाजी में भी हार्दिक का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है।
Read More-T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद खुलेगी अर्शदीप सिंह की किस्मत! मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका