Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं और विराट कोहली को दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है लेकिन विराट कोहली पिछले काफी लंबे समय से लगातार अपने बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद विराट कोहली फिर फ्लॉप हो रहे हैं। अब इसी बीच विराट कोहली की खराब फार्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने बड़ा बयान दिया है।
बॉर्डर ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने विराट कोहली के प्रदर्शन पर अपना रिएक्शन दिया है। जहां पर एलन बॉर्डर ने कहा “कोहली ब्रिसबेन में जिस तरह आउट हुए, वो अगर बढ़िया फॉर्म में होते तो इस तरह की गेंद को खाली जाने देते हैं। मैं नहीं जानता कि विराट अभी मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं या फिर अब उनके पास वो स्किल नहीं हैं, जो पहले हुआ करती थीं।”
बार-बार वही गलती दोहरा रहे विराट
इसलिए कुछ समय से देखा जा रहा है कि विराट कोहली अपने बल्लेबाजी के दौरान वही गलतियां दोहरा रहे हैं। क्योंकि आप इस टाइम पर जाती हुई गेंद पर विराट कोहली ने कई बार अपना विकेट गंवाना है। विराट कोहली ऑफ स्टंप की गेंद खेलने का प्रयास करते हैं जिस गेंद बल्ले का किनारा लेकर फील्डर के पास या विकेटकीपर के पास चली जाती है और वह आउट हो जाती है। जिस कारण विराट कोहली के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं।
Read More-‘भगवान मुझे बताइए…’ विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं मिला मौका, पूरी तरह टूटे पृथ्वी शॉ