Viral Video: सोशल मीडिया पर एक क्लासरूम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीचर बच्चों से सवाल पूछती हैं – “हमें मोबाइल क्यों नहीं चलाना चाहिए?” इस सामान्य-से सवाल का बच्चों ने इतने मजेदार, मासूम और कभी-कभी चौंकाने वाले जवाब दिए कि खुद टीचर और क्लास में मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। किसी बच्चे ने कहा कि “मोबाइल चलाने से आंखें खराब हो जाती हैं”, तो किसी ने यह तक बोल दिया कि “फोन चलाते-चलाते पापा मम्मी लड़ने लगते हैं।” यह वीडियो बच्चों की मासूम सोच और टेक्नोलॉजी के प्रभाव को बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाता है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ मासूमियत से भरा वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हजारों लोगों ने शेयर किया है। वीडियो में बच्चों की बातें इतनी सच्ची और दिल छू लेने वाली हैं कि कई यूजर्स ने इसे “मोमेंट ऑफ द डे” बताया है। कमेंट सेक्शन में लोग लगातार बच्चों की समझदारी और ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इन बच्चों ने जो कहा, वो आजकल के बड़े भी समझ नहीं पाते।” इस वीडियो ने न सिर्फ हंसी बिखेरी, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया कि टेक्नोलॉजी का असर कितनी गहराई तक पहुंच चुका है।
View this post on Instagram
टीचर का रिएक्शन बना हाइलाइट
टीचर का रिएक्शन भी इस वायरल क्लिप का एक मुख्य आकर्षण बन गया है। बच्चों के जवाब सुनकर टीचर की हंसी छूट जाती है और वह कैमरे की तरफ देखकर कहती हैं, “इनसे बड़ा कोई टीचर नहीं।” यह वाक्य ही वीडियो का सबसे वायरल हिस्सा बन गया है। यह क्लिप साबित करता है कि बच्चों की नजरों से देखी गई दुनिया कितनी अलग और सच्ची होती है। वीडियो न सिर्फ मनोरंजन कर रहा है, बल्कि शिक्षा और पैरेंटिंग को लेकर भी एक जरूरी संदेश दे रहा है।
Read More-डायरी में छिपा काला राज: पत्नी के अफेयर से टूटा पिता, बच्चों को ज़हर देकर खुद भी खत्म की जिंदगी!
