Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनो एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। कहा जाता है कि एक सिपाही देश की रक्षा करता है और हर शख्स को न्याय दिलाने की कोशिश करता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के एक सिपाही का वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। जिस में देखा जा रहा है कि सिपाही एक आदमी का मोबाइल फोन चुराते हुए नजर आ रहा है। दरअसल यह घटना 8 अक्टूबर शनिवार की है जिसका सीसीटीवी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए इस सिपाहियों को सस्पेंड भी कर दिया है। लेकिन इस वीडियो को देखकर और इस घटना को सुनकर सभी लोग हैरान है।
सिपाही ने चुराया फोन
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। यह सीसीटीवी फुटेज कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के छतमारा चौराहे का है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सिपाही गस्त लेते हुए आता है और बरामदे में सो रहे शख्स का फोन चुरा लेता है। सिपाही के साथ एक होमगार्ड भी मौजूद था यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद होती गई। इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रशासन हरकत में आया और तुरंत ही कड़ी कार्रवाई करते हुए एक्शन ले लिया।
An #UttarPradesh constable was seen stealing a mobile phone from a sleeping man in #Kanpur. pic.twitter.com/laSw253XQm
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) October 9, 2022
सिपाही को किया गया सस्पेंड
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस सिपाही की पहचान प्रगेश सिंह के रूप में हुई है। जब आला अफसरों ने मामले की जांच की तो पता चला कॉन्स्टेबल की पहचान महाराजपुर थाने के ताइपत प्रगेश सिंह रूप में हुई है। जिसके बाद इस सिपाही को एसपी ने तुरंत ही सस्पेंड कर दिया। होमगार्ड के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है।