Sunday, June 4, 2023

‘डाल दे केवाड़ी में किल्ली’ गाने पर खेसारी लाल और काजल राघवानी के रोमांस ने यूट्यूब पर लगाई आग

Must read

- Advertisement -

इन दिनों भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की कई सुपरहिट फिल्में सामने आ रही हैं। हर वर्ग के लोगों को खेसारी लाल यादव पसंद आते है। खेसारी लाल अपनी फिल्मों में एक्शन और कॉमेडी के परफेक्ट ड्रामे से फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इन दिनों खेसारी लाल का ये गाना दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है, जिसका नाम है ‘डाल दे केवाड़ी में किल्ली ‘।इसे भी देखें :-Sapna Chaudhary का अब तक का सबसे सुंदर डांस, नागिन से इठलाई देसी क्वीन
124 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज खेसारी के इस वीडियो सॉन्ग ‘डाल के केवाड़ी में किल्ली’ में काजल राघवानी (Khesari Lal Yadav) के साथ गजब केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गानें में दोनों की दमदार बॉन्डिंग देख फैंस पागल हुए जा रहे हैं। गाने में काजल राघवानी का हॉट और सेक्सी अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे देख कर दर्शकों को काफी मजा आ रहा है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने को गजब का रेस्पांस मिल रहा है। यह गाना फैंस के बीच धमाल मचा रहा है। खेसारी लाल के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 124 करोड़ मिलियन लोग देख चुके है। आपकों बता दें कि ये गाना ‘देखी सुघराई’ (Dekhi Sughraee) गाना वर्ल्डवाइल्ड रिकॉर्ड भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर 25 अगस्त 2019 को रिलीज किया गया था।
इसे भी देखें :-Bhojpuri Hit Songs 2019:खेसारी लाल यादव का इंदु सोनाली के साथ सुपर हॉट डांस सोफा सेट पे देखें Video

- Advertisement -

More articles

Latest article