Sunday, June 4, 2023

योगी ने कमिश्नर से पूछा , भू-माफिया के खिलाफ इतने मुकदमे हैं तो यह बाहर कैसे?

Must read

- Advertisement -

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ सभी राजनीतिक दल सियासी पैंतरे दिखाने लगे हैं। सपा-बसपा जहां जातिगत समीकरण के साथ जनता के बीच पहुंच चुकी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी वाया अयोध्या, लखनऊ पहुंचने की तैयारी कर रही है। योगी आदित्यनाथ गुरूवार को वाराणसी, गोरखपुर, के साथ अयोध्या के श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाये। गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार में मुख्यमंत्री को जमीनों पर कब्जे करने की कई शिकायतें मिलीं। शिकायतों कड़ा रुख अपनाते हुुए सीएम योगी ने दूसरों की जमीन हड़पने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दबंगों पर तेजी से कार्रवाई करें।

- Advertisement -

कैंट इलाके के महादेव झारखंडी रानीडीहा की एक महिला बिंदू देवी ने सीएम योगी को बताया कि वहीं के एक भू-माफिया ओमप्रकाश पांडेय और उसके सहयोगी तहसील कर्मचारियों ने मिलीभगत कर उनकी जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया। भू-माफिया जमीन लेने के बाद पैसे भी नहीं दे रहा है। इतना सुनते ही सीएम बिफर पड़े। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया।

सीएम ने अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि वे जमीन विवाद के मामलों पर गंभीर हो जाएं। भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए उनसे सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कमिश्नर से कड़े शब्दों में आश्चर्य जताते हुए पूछा कि जब भू-माफिया के खिलाफ इतने मुकदमे हैं तो यह बाहर कैसे है? उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करंे। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंः-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी को खूब सराहा, कहा-दहशत में हैं उत्तर प्रदेश के अपराधी

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article