यूपी (UP) के बांदा में रिश्तो को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपने ही सौतेली मां का रेप किया. यही नहीं मां के विरोध जाहिर करने पर उससे मारपीट की और मौके से भाग गए. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने दुष्कर्म के साथ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके आरोपी की तलाश चालू कर दी है.
आरोपी हुआ फरार
फिलहाल अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, तो वहीं मां को मेडिकल के लिए भिजवाया गया. ये मामला आगरा थाना इलाके के गांव का है. पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रेप की घटना का जिक्र अपनी बेटी से किया. बेटी ने तुरंत मां को हॉस्पिटल में एडमिट कराया और पुलिस को सूचना दी.
महिला ने बताया है कि उसके पति ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी और वो आस-पास ही रहती हैं. आरोपी युवक पहली पत्नी का बेटा है. वह उनके घर के बगल में ही निवास करता था. रविवार को नशे में आया रेप की वारदात को अंजाम दिया, जिस समय आरोपी ने उससे रेप किया. घर पर कोई था नहीं. रेप के बाद आरोपी वहां से भाग गया.
इस घटना पर S.H.O. अनूप दुबे ने बताया है कि यहां के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपने पहले बेटे के खिलाफ रेप का केस और मारपीट का केस दर्ज करवाया है. फिलहाल महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है. इसी के साथ ही आरोपी की तलाश भी जारी है.
Read More-भाई की शादी में Pooja Hegde ने लूटी महफिल, खूबसूरत तस्वीरों ने जीत लिया फैंस का दिल