Kanpur Markets For Shopping: यूपी के महानगर कानपुर में घूमने के लिए तो बहुत जगह है, लेकिन आज हम आपको यूपी के कानपुर की कुछ ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर सस्ती से सस्ती सामान मिलती है.
घुमनी मार्केट
घूमनी मार्केट में आपको घुमावदार गलियां प्राप्त होंगी. जहां पर आप मस्त और अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं. यहां आप तोल करके किलो के भाव में भी सामान ले सकते हैं.
पी. रोड मार्केट
पी रोड मार्केट कानपुर की मशहूर मार्केट है, जहां आप कम बजट में बहुत अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं.
40 दुकान मार्केट
किदवई नगर की 40 दुकान मार्केट में कम से कम पैसों में अच्छे से अच्छे कपड़े प्राप्त होते हैं.
विद्यार्थी मार्केट
गोविंद नगर के विद्यार्थी मार्केट कानपुर में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. यहां आप घर का सामान के साथ-साथ कपड़े वगैरह सब खरीद सकते हैं.
परेड मार्केट
परेड मार्केट लजीज बिरयानी और सस्ते सामान के लिए फेमस है. एक मार्केट में थोड़ा से डैमेज सामान आपको सस्ते दामों पर मिलता है.
शिवाला मार्केट
शादी के लिए इस मार्केट में हर तरह का सामान मिलता है. अपने बजट में आप इन सामानों को खरीद सकते हैं. शिवाला मार्केट में सबसे ज्यादा फेमस है.
बेकनगंज मार्केट
कानपुर की बेकनगंज मार्केट में तरह-तरह का कपड़ा मिल जाता है. यहां आप मोलभाव भी कर सकते हैं और शॉपिंग का मजा ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-ऋतिक रोशन ने शाहरुख-दीपिका की फिल्म पठान को देखकर दिया रिएक्शन, बातों बातों में कही ये बात