UP News: जब से सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं तब से कई अहम फैसले ले चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई शहरों के नाम भी बदले हैं। इसी बीच सीएम योगी ने एक बहुत बड़ा फैसला ले लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ के मनगढ़ का नाम बदलकर ‘कृपालु धाम मनगढ़’ कर दिया है। आपको बता दें मंडल कस्बे के ही जगतगुरु कृपालुजी महाराज रहने वाले हैं। उन्होंने ही भक्ति धाम मंदिर भी बनवाया है। यहां राधा और कृष्ण भगवान के दर्शन के लिए देश और विदेशों से लोग आते हैं।
कृपालुजी महाराज ने पढ़ाया दुनिया में प्रतापगढ़ का गौरव
कृपालुजी महाराज का जन्म स्थान मन गढ़ माना जाता है। उनके सम्मान में कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन व उनके जन्म स्थल मनगढ़ का नाम कृपालु जी के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। अपर सचिव सुधीर गर्ग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
इन शहरों के भी बदले जा चुके हैं नाम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले कई शहरों के नाम बदले हैं। अब तक योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के मंडेरा बाजार का नाम बदलकर चौरी-चौरा कर दिया है। मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया गया था इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज रखा गया। फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या रख दिया गया।
Read More-UP News: दूल्हे के कमरे में जाते ही दुल्हन ने किया जोरदार हंगामा, वजह जानकर उड़ गए परिजनों के होश