फिल्मों की हीरो की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी लेकिन रियल लाइफ हीरो कम ही होते हैं. जो अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाते हैं. ऐसे ही एक रियल लाइफ हीरो से हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए मिलवाएंगे. जिन्हें असली हीरो हम नहीं बल्कि लोग कह रहे हैं. मामला है उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ (Lucknow) का. जहां एक पुलिसवाले ने अपनी जान पर खेलकर बहुत बड़ा हादसा होने से रोक दिया. पुलिसवाला आग की लपटों के बीच घर में घुसा और आग में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल पाने में कामयाबी हासिल की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सूझबूझ से सिलेंडर को निकाला बाहर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, किस तरह पुलिसवाला हिम्मत के साथ आग के बीच घर में घुसता है और डंडे के सहारे आग की लपटों को दूर करने की कोशिश करता है. आग ना फैले इसके लिए सबसे पहले सिलेंडर को बाहर खींचता है. अगर पुलिसकर्मी उस वक्त सूझबूझ के साथ सिलेंडर को बाहर नहीं करता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और आसपास में भी आग फैल सकती थी. लेकिन पुलिसवाले की हिम्मत और समझदारी ने ना सिर्फ लोगों की जान बचाई बल्कि खाकी वर्दी का इंसानियत वाला चेहरा दुनिया के सामने पेश किया. 5 माह की गर्भवती अंकिता गौड़ का कमाल, 62 मिनट में पूरी की 10 किमी की रेस, बनी मिसाल
वीडियो को ट्विटर पर 23 दिसंबर को @112UttarPradesh ने पोस्ट किया है और कैप्शन पुलिसवाले की बहादुरी के लिए लिखा- ‘लखनऊ के थाना बाज़ारखाला अन्तर्गत आग लगने की सूचना पर पीआरवी 0487 के पायलट मो. अतीक ने साहस का परिचय देते हुए भीषण आग के बीच घर में घुसकर सिलिंडर व बुरी तरह से फसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे सिलिंडर फटने व उससे होने वाली क्षति को रोका जा सका। आपके साहस पर हमें गर्व है!’ पुलिसवाले के इस साहस की चर्चा हर जगह है और अब तक इसे हजारों व्यूज के साथ 300 से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके हैं. लोग पुलिसवाले की हिम्मत के लिए जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें रियल लाइफ हीरो का खिताब दे रहे हैं. नीचे देखिए वीडियो और लोगों के कुछ शानदार टैग्स.
लखनऊ के थाना बाज़ारखाला अन्तर्गत आग लगने की सूचना पर पीआरवी 0487 के पायलट मो. अतीक ने साहस का परिचय देते हुए भीषण आग के बीच घर में घुसकर सिलिंडर व बुरी तरह से फसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे सिलिंडर फटने व उससे होने वाली क्षति को रोका जा सका।
आपके साहस पर हमें गर्व है! pic.twitter.com/u2XYAwZPz4— Call 112 (@112UttarPradesh) December 23, 2020
Salute sir ji u r real Hero pic.twitter.com/LzrZ3fVt6V
— Amit Kumar (@AmitKum01178518) December 24, 2020
बहुत ही साहस की बात है , हमें गर्व है @112UttarPradesh की पूरी टीम पर विशेष रूप से जनाब मो० अतीक़ साहब पर !!
— Akhtar Master (@AkhtarMaster3) December 24, 2020
ये भी पढ़ेंः- प्यार के लिए मिसाल बनीं IAS टीना और आमिर की टूट रही शादी, तलाक के लिए दायर की अर्जी, जानें वजह