Friday, June 2, 2023

पीएम मोदी आज खेल विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला, मेरठ में ऐसी है तैयारी

सोलह हजार से ज्यादा खिलाड़ी पूरे प्रदेश से आ रहे हैं। पीएम मोदी 32 खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। यह मेरठ और मुजफ्फरनगर के ओलम्पियन खिलाड़ियों के परिवारवालों से भी पीएम मुलाकात करेंगे।

Must read

- Advertisement -

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेरठ स्थित सरधना के सलावा गांव में बन रहे हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर मंच से लेकर मार्ग तक के लिए विशेष रूप से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम के कार्यक्रम में आखिरी समय पर थोड़ा बदलाव किया गया है। नए कार्यक्रम के मुताबिक अब प्रधानमंत्री सेना के हेलीपैड पर उतरने के बाद सबसे पहले शहीद स्मारक अमर जवान ज्योति स्थल और राजकीय संग्रहालय का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही अमर जवान ज्योति स्थल पहुंचकर भी क्रान्ति की धरा को नमन करेंगे। ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले ही मेरठ को शहीदों के सम्मान में अमर जवान ज्योति का तोहफा मिला था। प्रधानमंत्री एक करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से उच्चीकृत हुए राजकीय संग्रहालय को देखेंगे।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री 11.30 पर सेना के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद 11.50 शहीद स्मारक पहुचेंगे। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर पीएम मोदी अमर जवान ज्योति और राजकीय संग्रहालय का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री फिर सड़क मार्ग से काली पलटन मंदिर जाएंगे. 12.15 से 12.25 बजे तक काली पलटन मंदिर के दर्शन करने जाएंगे। 1.00 बजे खतौली हेलीपैड से सभास्थल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद एक बजे से 2.30 बजे तक शिलान्यास कार्यक्रम में रहेंगे। 2.45 पर खतौली हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। सभास्थल के पास स्थित एक नहर के जल में भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात है। सभा स्थल का हेलिकॉप्टर लगातार निगरानी रखेंगे। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और कई जिलों से आए हजारों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मानक के अनुसार सारी व्यवस्थाएं पूर्ण की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिएत्र खास मंथन किया गया है। कोविड को देखते हुए भी लोगों को खास निदेश दिया गया है। जितने खिलाड़ी प्रधानमंत्री से संवाद करेंगे सभी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आवश्यक हैं। मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के पहले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और स्थानीय सांसद संजीव बालियान मौजूद रहेंगे।

खिलाड़ियों से होगी मुलाकात

सोलह हजार से ज्यादा खिलाड़ी पूरे प्रदेश से आ रहे हैं। पीएम मोदी 32 खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। यह मेरठ और मुजफ्फरनगर के ओलम्पियन खिलाड़ियों के परिवारवालों से भी पीएम मुलाकात करेंगे। स्पोर्ट्स कारोबार से जुड़ी एक प्रदर्शनी भी प्रधानमंत्री देखेंगे। कोविड को देखते हुए सभास्थल पर आने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क आवश्यक है।

यह भी पढ़ेंः-मोदी की रैली में हंगामा की साजिश रचने वालों पर कार्रवाई, पांचों को सपा से निकाला, BJP ने कही ये बात

- Advertisement -

More articles

Latest article