गोरखपुर। डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने समाजवादी पार्टी पर चुनावी निशाना साधा है। उन्होंने अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा पर सवाल खड़ा किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखनाथ मंदिर आए पाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जब सीएम योगी लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे थे, उस समय अखिलेश ट््वीट कर लोगों को गुमराह कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े चार साल के वर्क फ्राम होम के बाद उन्हें अब लोगों की याद आई है। चुनाव नजदीक देख साइकिल यात्रा कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना के साथ मजबूती से जंग लड़ी गई है। कोरोना की लड़ाई को देश ने देखा है। मुख्यमंत्री ने लोगों की जान भी बचाई है और जहान भी बचाया है। उन्हांेने कहा कि सपा की साइकिल यात्रा में जनता कोरोना काल में उनके वर्क फ्राम होम का हिसाब मांगेगी।
श्री पाल ने कहा कि पांच अगस्त का दिन ऐतिहासिक था। अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने को केंद्र सरकार की उपलब्धि है। इस तारीख में गुरुवार से एक उपलब्धि और जुड़ जाएगी। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरण शुरू होने जन कल्याणकारी योजना के चलते भी यह तारीख याद की जाएगी।
5 अगस्त को ही युवा खिलाड़ी टोक्यो ओलम्पिक में मेडल जीत रहे हैं। 41 साल बाद देश को हाॅकी में कांस्य पदक मिला। आज ही के दिन रवि दहिया ने रजत पदक जीत कर देश को गर्वान्वित किया। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्य नाथ की योजना की तारीफ करते रहे। उन्होंने कोरोना काल के बाद तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियांे के विषय में भी बताया।
यह भी पढ़ेंः-यूपी में बीजेपी के जगदंबिका पाल की गर्जना, राहुल को कहा ‘पप्पू’ तो प्रियंका को कहा